सेक्टर बैठक का आयोजन
आष्टा - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था कामेश्वरी शिक्षा एवं समाज सेवा समिति द्वारा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत विकासखंड आष्टा के ग्राम चाचरसी में *जल चौपाल* का आयोजन किया गया जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आष्टा से ब्लॉक समन्वयक मंगलेश दुबे द्वारा किसानों को जल संचय हेतु रैन वाटर हार्वेस्टिंग, कृषि सिंचाई हेतु ड्रिप एरिगेशन, स्प्रिंकलर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा *जल जीवन मिशन* के बारे में जानकारी प्रदाय की गई साथ ही पेयजल स्रोतों के आस पास गंदगी को साफ करने हेतु *स्वच्छ ग्राम* अंतर्गत अभियान चलाकर साफ सफाई रखने हेतु प्रेरित किया गया व गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई।
चोपाल एवं सेक्टर में प्रस्फुटन अरनिया जौहरी, बरखेड़ा, आनंदीपुरा चाचरसी समिति के सदस्य, ग्राम के जागरूक नागरिक जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री भगवत शरण लोधी , नवांकुर संस्था प्रभारी सुनील राठौर,मेंटर्स कन्हैला लाल दरिया उपस्थित रहे।