सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज आष्टा की बैठक संपन्न

सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज आष्टा की बैठक संपन्न

​श्री राम सेंधव राजपूत समाज छात्रावास, आष्टा में समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

​✨ मुख्य बिंदु: अध्यक्षता: समिति अध्यक्ष श्री जीवन सिंह ठाकुर शोभा खेड़ी ने बैठक की अध्यक्षता की।              ​उद्देश्य: छात्रावास के विकास हेतु अनेक योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।                                   ​सर्वसम्मति: बैठक में उपस्थित सभी अनुभवी समाज बंधुओं ने एक राय होकर छात्रावास के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य योजना बनाकर काम करने पर सहमति जताई।

​सामाजिक विकास पर जोर: यह निर्णय लिया गया कि सामाजिक विकास हेतु शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में यथाशक्ति कार्य किया जाएगा और युवाओं को आगे लाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

​यह खबर समाज के एकजुट प्रयास और छात्रावास के भविष्य के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम को दर्शाती है।

​क्या आप इस बैठक से संबंधित किसी विशेष योजना या निर्णय के बारे में और जानकारी जानना चाहेंगे?

You may also like

आष्टा में क्रिसमस पर्व सौहार्द और सेवा भावना के साथ मनाया गया पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने साथियों सहित बधाई दी।

आष्टा में �...

मानस सम्मेलन के चतुर्थ दिवस पर परम पूज्य संत कदमगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य जी महाराज व्यास पीठ पर पधारे, तत्पश्चात मंत्रों उपचार के साथ समिति सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने पादुका पूजा सम्पन्न किया गया।

मानस सम्म�...

प्रदेश की सबसे ऊंची अटलजी की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण, शॉपिंग कॉम्पलेक्स का हुआ भूमिपूजन

प्रदेश की �...

21 तारीख रात में आष्टा में घटित अप्रिय घटना के बाद प्रशासन ने मजबूती से अपनी जिम्मेदारी निभाई उसके बाद शहर के गणमान्य नागरिकों को भी अपने शहर के सौहाद्र प्रेम शांति सद्भाव के लिए आगे आना चाहिए प्रशासन गलत काम करने पर और ठोस करेगा पर शहर का अमन कायम करना ह

21 तारीख रा�...

Share this article: WhatsApp Facebook