मतदाता सूची के परीक्षण कार्य में सभी नागरिक गण पूर्ण रुचि ले- कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष आष्टा

मतदाता सूची के परीक्षण कार्य में सभी नागरिक गण पूर्ण रुचि ले- कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष आष्टा

मतदाता सूची में नाम होने पर ही हम अपने मताधिकार का सदुपयोग कर सकते है अतएव हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है।चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त मतदान केंद्र के अधिकारी गण (बी एल ओ) घर घर आकर निर्धारित प्रपत्र सौंप कर आवश्यक जानकारियां एकत्र करने में जुटे हुए है, जब ये अधिकारी गण पहुंचे तो उन्हें आवश्यक जानकारियां उपलब्ध शीघ्र करवाए, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने भी अपने प्रतिनिधि  इस कार्य की पारदर्शिता एवं सहयोग हेतु नियुक्त किए गए है, चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त शासकीय अधिकारी गण अपने निर्धारित कार्यों के साथ ही मतदाता सूचियों को सघन पुनरीक्षण के कार्य को कर रहे है उनके सहयोग हेतु सभी नागरिक बंधु से पूर्व नपाध्यक्ष पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने अपील की है, पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने आज उनसे मिलने आए बूथ लेवल चुनाव अधिकारी आरिफ सिद्दीकी से उनके तथा परिवारजन के गणना पत्रक ग्रहण किए और चाही गई सभी जानकारी शीघ्र देने का कहा। पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने चुनाव आयोग के मतदाता सूची के गहन परीक्षण कार्य की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारीगण से भी आग्रह किया कि बारम्बार नागरिकों से संपर्क कर आवश्यक प्रपत्र लेकर मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने और बनाए रखने हेतु आवश्यक तत्परता रखें।

You may also like

आष्टा में क्रिसमस पर्व सौहार्द और सेवा भावना के साथ मनाया गया पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने साथियों सहित बधाई दी।

आष्टा में �...

मानस सम्मेलन के चतुर्थ दिवस पर परम पूज्य संत कदमगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य जी महाराज व्यास पीठ पर पधारे, तत्पश्चात मंत्रों उपचार के साथ समिति सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने पादुका पूजा सम्पन्न किया गया।

मानस सम्म�...

प्रदेश की सबसे ऊंची अटलजी की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण, शॉपिंग कॉम्पलेक्स का हुआ भूमिपूजन

प्रदेश की �...

21 तारीख रात में आष्टा में घटित अप्रिय घटना के बाद प्रशासन ने मजबूती से अपनी जिम्मेदारी निभाई उसके बाद शहर के गणमान्य नागरिकों को भी अपने शहर के सौहाद्र प्रेम शांति सद्भाव के लिए आगे आना चाहिए प्रशासन गलत काम करने पर और ठोस करेगा पर शहर का अमन कायम करना ह

21 तारीख रा�...

Share this article: WhatsApp Facebook