CHC जावर में हुआ लक्ष्य कार्यक्रम का असेस्मेंट

CHC जावर में हुआ लक्ष्य कार्यक्रम का असेस्मेंट

 

*शासन की सवास्थ्य सेवओं को धरातल पर सुचारु रूप से उतारने के लिए समय समय पर कार्य की गुणवत्ता सुधार हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनेक कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाता है,*


*जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर में LAQSHYA लक्ष्य (प्रसव कक्ष गुणवत्ता सुधार पहल) भारत सरकार द्वारा प्रसव के दौरान माताओं और नवजात शिशुओं की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शुरू किया गया एक कार्यक्रम है।*

*उक्त कार्यक्रम का स्टेट असेसमेंट डॉक्टर अमरीन शेख द्वारा अस्पताल में लेबर रुम का सूक्ष्म निरिक्षण किया गया! एवं उनके द्वारा अस्पताल में किये जाने वाले कार्य को लेकर सराहना भी की गयी व आवश्यक सुधार हेतु उपयुक्त दिशा निर्देश भी दिए गए...*

*उक्त कार्यक्रम में अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दीपराज बागरी, डॉक्टर अभिषेक कुशवाह, डॉक्टर मनमोहन सिंह, डॉक्टर भाविका चचलानी एवं अस्पताल में कार्यरत समस्त नर्सिंग ऑफिसर व समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा*

Share this article: WhatsApp Facebook