धनंजय जाट बने प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल एवं राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोर ने सोपा नियुक्ति पत्र

धनंजय जाट बने प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल एवं राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोर ने सोपा नियुक्ति पत्र

आष्टा- अखिल भारतीय जाट महासभा युवा प्रदेश सचिव धनंजय जाट की सक्रियता को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोर, महिला प्रदेश अध्यक्ष अयोध्या जी गोदारा द्वारा धनंजय जाट को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। अखिल भारतीय जाट महासभा समाज का एक ऐसा सक्रिय संगठन है जो लगातार सामाजिक गतिविधियों एवं सामाजिक कार्य में अपनी उपस्थिति से लेकर समाज के हर छोटे से बड़े सामाजिक मुद्दों पर अपनी अहम भूमिका निभाने वाला संगठन है, इस संगठन से देश प्रदेश सहित अन्य देश से भी जाट समाज के लोग जुड़कर समाज में अपनी सेवा दे रहे हैं। संगठन का अर्थ मिले दायित्व को ज़िम्मेदारी न समझकर सामूहिक रूप से एक साथ मिलकर काम करना। इसी उद्देश्य से संगठन को और मजबूती प्रदान करने हेतु संगठन में देशभर से समाज के युवाओं को जोड़ा जा रहा है, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में संगठन को और मजबूती देने एवं संगठन का विस्तार करने हेतु अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्री युद्धवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोर, प्रदेश अध्यक्ष विलासजी पटेल एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अयोध्या जी गोदारा की अनुशंसा पर युवा प्रदेश सचिव का दायित्व निभा रहे धनंजय जाट की सक्रियता एवं मेहनत को देखते हुए उन्हें अखिल भारतीय जाट महासभा प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोंर ने बीते महा जब धनंजय जाट के निवास पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो, बहुत कम समय में तुमने बहुत अच्छा नाम किया है, समाज के साथ ही अन्य समाज एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक अलग पहचान स्थापित की है, आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहो एवं समाज में युवा प्रदेश सचिव का दायित्व भी बहुत अच्छे से निभा रहे हो जल्द ही तुम्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है, इस पर धनंजय जाट ने कहां की यहां तो मेरे लिए सौभाग्य की बात है आपके एवं प्रदेश अध्यक्ष भाई साहब विलास पटेल जी के माध्यम से अखिल भारतीय जाट महासभा से जुड़कर समाज हित में कार्य करने का अवसर मिला। मैं आगे भी भाई साहब विलास पटेल जी एवं आपके मार्गदर्शन से अखिल भारतीय जाट महासभा से जुड़ा रहकर समाज हित के कार्य करता रहूंगा।

Share this article: WhatsApp Facebook